झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर झामुमों ने की प्रमंडलीय बैठक
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
दुमका, 19 जनवरी (हि.स.)। 46 वां झारखंड स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक दुमका क्लब में रविवार को आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता दुमका विधायक बसंत सोरेन ने किया। बैठक में झारखंड दिवस मनाने के उद्देश्य, भव्यता और सफल आयोजन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में दाे फरवरी को गांधी मैदान में एकजुटता का परिचय दिखाते हुए अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आह्वान किया।
इस दाैरान अल्प संख्यक और कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि दो फरवरी का आयोजन झामुमों कार्यकर्त्ताओं के लिए टॉनिक का काम करता है। मंत्री हसन ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा वाले एक खास समुदाय को टारगेट कर चुनाव जीतना चाहते थे। यहां तो देशी मिल ही नहीं रहा है, सभी जगह पोल्टी इस्तेमाल हो रहा है। यहां तक की पोल्टी को ही रंग कर देशी मुर्गा बना रहे है और भाजपा वाले बंग्लादेशी और घुसपैठी की बात करते है।
माैके पर महेशपुर विधानसभा के विधायक प्रो स्टेफन मरांडी ने स्थापना दिवस समारोह के तैयारियों को लेकर आवश्यक चर्चा करते हुए कहा कि कई समस्या का समाधान हुआ है और कई समस्या अब भी है। उन्होंने मुख्य मांगों में दुमका में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग, मसानजोर डैम के पानी राज्य के सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने और हवाई मार्ग से उपराजधानी दुमका को जोड़ने काम शेष है।
इस अवसर पर विधायक बसंत सोरेन ने स्थापना दिवस के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि संथाल परगना प्रमंडल को हमारे समाज के प्रति और इस राज्य के प्रति सचेत करने का काम करती है। बसंत सोरेन ने कहा यह विचार, पार्टी का संदेश हर उस व्यक्ति तक जाना चाहिए, जिसकी नाभी यहां गड़ी है। यह काबिलियत है हमारी, यह कार्यकर्त्ता है हमारे, यह वोटर है हमारे। इस सरकार पर जितनी जिम्मेवारी है, उतनी जिम्मेवारी हम कार्यकर्त्ताओं की भी बनती है। युवाओं के लिए भी मुख्यमंत्री हेमंत जरूर रोजगार का रास्ता निकालने का काम करेंगे।
सांसद नलिन सोरेन ने कहा इस बार लोगों को ज्यादा से ज्यादा आदिवासी परांपरिक वाद्य यंत्र टमाक लेकर पहुंचने का आह्वान किया, जिससे टमाक की आवाज दूर-दूर तक जानी चाहिए। यही तो है हमारी शक्ति है और हमारी शक्ति की पहचान है।
बैठक को जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, सारठ विधायक चुन्ना सिंह, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की समाप्ति दिवंगत केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति का प्रार्थना कर बैठक संपन्न हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार