सिरसा: साइक्लोथॉन की तैयारियों को उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

सिरसा, 17 अप्रैल (हि.स.)। साइक्लोथॉन की तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने अधिकारियों को साइक्लोथॉन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि सिरसा जिला में 26 अप्रैल को साइक्लोथॉन यात्रा प्रवेश करेगी और 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर डबवाली के लिए रवाना करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि साइक्लोथॉन हरियाणा सरकार के ड्रग फ्री हरियाणा अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। साइक्लोथॉन के माध्यम से हजारों युवा साइकिल चलाकर राज्य भर में नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं। यह आयोजन न केवल नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि युवाओं को खेल और स्वस्थ्य संबंधी गतिविधियों की ओर प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति जागरूकता की दिशा में यह महत्वपूर्ण आयोजन है, इसलिए अधिकारी इसके सफल आयोजन को लेकर पूर्ण तैयारी करें। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि साइक्लोथॉन के दौरान मार्ग पर किसी प्रकार की बाधा न हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि साइक्लोथॉन मार्ग पर एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा किट और मेडिकल टीमों की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इससे युवाओं में नशा मुक्ति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma