मुख्यमंत्री के आगमन स्थल का कवरेज करने गए मीडियाकर्मी का डीडीसी प्रियंका ने छीना माइक-मोबाइल

नवादा, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जिले में रजौली प्रखंड के करिगांव में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर उन्हें दिखाने के उद्देश्य कराया जा रहे विकास कार्यों का वीडियो बना रहे मीडिया कर्मी बिट्टू तिवारी से बुधवार को डीडीसी प्रियंका रानी ने उनका माइक तथा मोबाइल छीन लिया । उनके अंगरक्षक ने बदसलू भी की ।

बदसलूकी के मामले में डीडीसी प्रियंका रानी बिहार में पहचान बन चुकी है। मीडिया कर्मी बिट्टू तिवारी ने बताया कि उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी तथा उसके अंगरक्षक द्वारा बनावटी विकास कार्य दिखाए जाने के कार्य का वीडियो से संबंधित मोबाइल छीनने की शिकायत बिहार के मुख्यमंत्री ,मुख्यसचिव ,मगध प्रमंडल के आयुक्त को आवेदन के माध्यम से करते हुए उप विकास आयुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।

मीडिया कर्मी ने अभी आरोप लगाया है कि नवादा के जिला अधिकारी ने फोन तक नहीं उठाया जिससे उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई ।डीडीसी प्रियंका रानी तथा उनका अंगरक्षक का उत्पात इन दिनों नवादा में चरम पर है ।दोनों मिलकर हाल ही में नवादा बस स्टैंड के निकट कार चला रहे युवक को रोक कर बदसलूकी का प्रयास किया। जब बाद में उन्हें कार चालक युवक के संबंध में जानकारी हुई व वहां काफी भीड़ जुट गई तो वहां से भीड़ को देखकर भाग खड़े हुए ।

मीडिया कर्मी बिट्टू तिवारी ने कहा कि इस बदसलूकी के विरोध में वे नवादा सिविल कोर्ट में मामला भी दर्ज कराएंगे । उन्होंने कहा कि वह उपविकास आयुक्त तथा अंगरक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज कराएंगे ।ताकि इस तरह की हरकतों से बाज आए । सच्चाई है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी उन खास जगह पर विकास कार्य करने तथा मुख्यमंत्री को दिखाने के उद्देश्य से एड़ी चोटी का पसीना एक कर रहे हैं। ताकि मुख्यमंत्री को खुश किया जाए।

सच्चाई है कि इलाके में विकास की हालत काफी जर्जर है ।जिसे ढकने के लिए जिला प्रशासन कुछ खास जगह पर विकास कार्य दिखाकर मुख्यमंत्री को खुश करना चाहती है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि इन कार्यों को करते हुए खबर प्रकाशित न की जाए। उनका यह भी मानना है कि ऐसा करने से जिला प्रशासन की पोल खुल जाएगी ।वही उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के इस कदर के हरकत की यहां सर्वत्र निंदा की जाए रही है। इसके पूर्व भी पूर्व पदस्थापना की जगह उन पर एक होमगार्ड जवान ने लोहे की रड से पिटाई करने का भी आरोप लगाया था। लेकिन उनके अधिकारी होने के रसूख के कारण उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी। इस घटना को किसी तरह पर्दा डाल दिया गया। उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के अमरजीत व्यवहार से जिला परिषद के सदस्य भी काफी परेशान हैं इसकी शिकायत जिला अधिकारी से भी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर