मुख्य पार्षद ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलाकर मेडिकल कॉलेज बनवाने की रखी मांग
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
फारबिसगंज/अररिया , 21 जनवरी (हि.स.)।फारबिसगंज मुख्य पार्षद सह भाजपा नेत्री वीणा देवी ने आज मंगलवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से फारबिसगंज में मेडिकल कॉलेज की मांग की है और इसके साथ ही उन्हाेंने जिले में बंद पड़े सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू कराने की मांग की है।
मुख्य पार्षद वीणा देवी की बातों और उनकी मांगों को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए शीघ्र ही इन कार्यो को पूरा करने का आश्वासन भी दिया है। ,
मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज तो है मगर मेडिकल कॉलेज का अभाव है, जबकि बड़ी संख्या में जिले की खास करके लड़कियां मेडिकल की पढ़ाई बिहार से बाहर अन्य प्रदेशों में करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा तो इसका एक बड़ा लाभ जिले वासियों को मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar