बेतिया, 10 अक्टूबर (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला द्वारा विशेष टीम गठित कर अभियान चलाकर लगातार क्षेत्र मे शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है। ताकि इस धंधे पर रोक लगा सके। साथ ही जिला से आए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ क्षेत्र मे फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील भी की जा रही है।
इस क्रम के दौरान कठैया धागड़ टोली, मूसहर टोली मे विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर सैकड़ो लीटर देशी चुलाई शराब को विनष्ट किया गया साथ ही शराब बनाने के दर्जनों उपकरण को भी विनष्ट व बरामद किए गये। एकाएक पुलिस के दर्जनों वाहन देख कारोबारी घर छोड़ फरार हो गये। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि जिस कारोबारी के घर शराब बनाई जा रही थी उनको चिन्हित किया जा रहा है।उनपर शराब अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कारवाई की जाऐगी।
पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार के चलाए जा रहे छापेमारी अभियान से ऐसे कारोबारियों मे दहसत का माहौल है।साथ ही कारोबारी घर छोड़ फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक