जिला कारागार में निरूद्ध बंदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा 

वाराणसी, 16 नवम्बर (हि.स.)। जिला कारागार में बंद एक कैदी की शनिवार को मौत हो गई। कैदी के मौत की जानकारी पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस कर्मियों से इस दौरान उनकी नोक-झोक भी हुई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जंसा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी मुकुल जायसवाल (28) पुत्र सुन्दर जायसवाल की शादी मड़ुवाडीह तुलसीपुर निवासिनी वंदना जायसवाल से हुई थी। शादी के कुछ समय वंदना ने संदिग्ध परिस्थियों में फांसी लगा ली। इसी मामले में मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकुल और उसके परिजनों को दहेज उत्पीड़न मामले में जेल भेजा था। अन्य परिजनों की जमानत हो गई। वहीं, मुकुल जिला कारागार में बंद था। आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे जेल के अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत न सुधरने पर उसे पांडेयपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सम्भावना जताई गई कि हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हो गई। बंदी मुकुल की मौत की जानकारी पाते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। पोस्टर्माटम में देरी देख परिजन हंगामा करने लगे। यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कुछ कहा तो नोकझोंक होने लगी। आरोप है कि इस दौरान परिजनों ने एक पुलिस कर्मी से हाथापाई कर लिया। परिजनों का आरोप था कि चौकी प्रभारी ने पहले उन्हें थप्पड़ मारा। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

—जिला जेल में मृत बंदी के भाई को थप्पड़ मारने पर कार्रवाई की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को जिला कारागार वाराणसी में हुई गोसाईपुर, थाना जंसा निवासी बंदी मुकुल जायसवाल की मौत मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कमिश्नर वाराणसी सहित अन्य अफसर को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि बंदी मुकुल जायसवाल की सुबह 10:30 बजे जिला कारागार में मौत हुई। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के चीर घर लाया गया। अब तक उनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। इतना ही नहीं, जल्दी पोस्टमार्टम करने के अनुरोध पर मृत बंदी के भाई अतुल जायसवाल को चौकी इंचार्ज पांडेयपुर आशुतोष त्रिपाठी द्वारा थप्पड़ मारने की बात बताई गई है। अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए तत्काल पोस्टमार्टम करा कर तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराए जाने तथा थप्पड़ मारने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर