मोइराबारी में भीषण आग, एक की मौत, कई घायल

मोरीगांव (असम), 09 फरवरी (हि.स.)। मोइराबारी के दलाइगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में भीषण आग लग गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस हादसे में एक दिव्यांग युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आग में संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा, जिसका अनुमान 10 लाख रुपये से अधिक लगाया जा रहा है।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आग एक मकान के अंदर लकड़ी के ढांचे से भड़की और तेजी से फैल गई। देखते ही देखते आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंदर फंसे लोग निकलने की कोशिश में झुलस गए।

मृतकों की पहचान 22 वर्षीय मोइनुल हक के रूप में हुई है, जो दिव्यांग होने के कारण भाग नहीं सका। वह अपने बिस्तर पर सो रहा था कि आग ने उसे घेर लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों और मोइराबारी अग्निशमन विभाग के अथक प्रयासों के बावजूद दो परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन कुछ भी बचाया नहीं जा सका।

घटना के बाद, मोइराबारी पुलिस ने मोइनुल हक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोरीगांव सिविल अस्पताल भेजा। प्रशासन आग के सही कारण और हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर