सोनीपत:शिक्षा के साथ व्यक्तित्व और समाज का विकास करें: विधायक पवन
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

-राजकीय
महाविद्यालय, पीपली में दीक्षांत समारोह में में 71 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान
की
सोनीपत, 11 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा के राजकीय महाविद्यालय पीपली में शुक्रवार को दीक्षांत
एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक पवन खरखौदा ने कहा
कि शिक्षा के साथ व्यक्तित्व और समाज का विकास कीजिए। शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक
सीमित नहीं, बल्कि यह व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी
अपने लक्ष्य प्राप्त करते हैं।
समारोह में 71 विद्यार्थियों को कला स्नातक की उपाधि प्रदान
की गई। विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और सम्मान
पत्र दिए गए। विद्यार्थियों के अद्वितीय प्रयासों को सराहा गया, जिन्होंने अपने कार्यों
से महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस वर्ष कई विद्यार्थियों ने शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों
में शीर्ष स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. तराना नेगी द्वारा मुख्य
अतिथि के स्वागत के साथ हुई। उन्होंने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की
और कहा कि शिक्षा समाज में सकारात्मक बदलाव का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम
का संचालन डॉ. रजनेश कुमारी ने किया। समापन पर डॉ. किरण सरोहा ने विद्यार्थियों को
भविष्य के प्रति आशावादी दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया। समारोह में शिक्षक, छात्र-छात्राएं,
अभिभावक और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के
साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना