गुवाहाटी, 12 सितम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) हिंसा के दौर से निकलकर अब शांति की ओर अग्रसर हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जैव-विविधता और प्राकृतिक परिवेश को संरक्षित कर लोगों को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान किया है। इसका प्रमाण बीटीआर में शुरू की गई ‘ग्रीन मिशन’ योजना की सफलता है।
पर्यटन को लेकर उन्होंने बताया कि अब तक ढाई लाख से अधिक पर्यटक बीटीआर पहुंचे हैं और यहां के जंगल पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हैं। सरमा ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल भौतिक अवसंरचना का विकास करना ही नहीं, बल्कि बीटीआर की समृद्ध प्राकृतिक धरोहर को भी सहेजना है। हम विकसित बीटीआर के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।”
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



