जयपुर में 552 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति

जयपुर, 8 मई (हि.स.)। जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में गुरुवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 552.35 करोड़ रुपये के कार्यों को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई।

प्रमुख स्वीकृतियों में पाइपलाइन कार्य से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट स्थापना, सेक्टर रोड निर्माण, एलिवेटेड रोड, बॉक्स ड्रेनेज और एसटीपी प्लांट शामिल हैं। बैठक में जोन-5, 7, 8, 9, 10, 12, 14 समेत कई क्षेत्रों के कार्यों को मंजूरी दी गई। चंदलाई झील के पास 40 एमएलडी एसटीपी प्लांट के निर्माण और सीवर लाइन बिछाने के लिए 163.39 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी स्वीकृति जारी की गई। बैठक में महल विस्तार योजना के बी-ब्लॉक के नक्शे को भी मंजूरी प्रदान की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर