
जयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में सोमवार को रंगभरी एकादशी और आंवला एकादशी धूमधाम से मनाई गई। मंगला झांकी के बाद ब्रह्म महूर्त की मंगल बेला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। लाल जामा पोशाक धारण कराकर विशेष अलंकार से श्रंगार किया गया। राजभोग आरती में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुर श्रीजी को पांच तरह की गुलाल अर्पित की। इत्र और चंवर सेवा के बाद राजभोग आरती की गई। अब होली तक ठाकुर श्रीजी को प्रतिदिन राजभोग झांकी में गुलाल अर्पण किया जाएगा। इससे पूर्व मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने सुबह तुलसी मंच के समीप आंवले के पौधे का अभिषेक कर पूजन किया।
सरस पदों से रिझाया राधा सरस बिहारी को
सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में रंगभरी एकादशी धूमधाम से मनाई गई। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में शाम को रंगभरी एकादशी के पारंपरिक पदों का गायन कर ठाकुर जी को रिझाया गया। कई तरह की गुलाल अर्पित की गई। सुबह ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार का वेदोक्त मंत्रोच्चार से अभिषेक कर पुष्प श्रृंगार किया गया।
यहां भी हुए आयोजन:
चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। पुष्पों से मनोरम श्रृंगार किया गया। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु विशेष झांकी के दर्शन करने पहुंचे। रामगंज स्थित लाड़ली जी मंदिर में महंत संजय गोस्वामी ने ठाकुर जी के समक्ष भक्ति भाव से पदगायन कर रिझाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश