देवनानी ने स्वास्थ्य लाभ के लिए मिली शुभकामनाओं के लिए जताया आभार
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए मिली अपार शुभकामनाओं के लिए सभी लोगों का आभार ज्ञापित किया है। देवनानी ने कहा है कि पटना (बिहार) में आयोजित 85वे पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान सोमवार को उन्हें एसिडिटी के कारण असहजता महसूस हुई थी। पटना में प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार को ही सांय विशेष विमान से जयपुर पहुंचकर सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर के वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किये गये उपचार के दौरान उनकी सभी आवश्यक मेडिकल जांचे सामान्य आई है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा है कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है। वे स्वयं को स्वस्थ महसूस कर रहे है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री और मंत्रि सहित अन्य प्रदेशो के विधान सभा अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अजमेर जिले के आमजन और उनके पहचान वाले लोगों को शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों का उनके उपचार में दिए गए सहयोग के लिए देवनानी ने आभार जताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश