श्रद्धालु ने भगवान सांवलिया सेठ को भेंट किया साढ़े सात लाख मूल्य का ट्रैक्टर
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

चित्तौड़गढ़, 4 मार्च (हि.स.)। जिले के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में एक श्रद्धालु ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए भगवान को ट्रैक्टर भेंट किया है। ट्रैक्टर व्यवसाय से जुड़े इस श्रद्धालु ने वर्ष 2024 में अपने व्यवसाय की सफलता के लिए प्रार्थना की थी। वर्षभर में कारोबार अच्छा रहने के बाद, वह अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचा और नया ट्रैक्टर भेंट स्वरूप अर्पित किया। इस दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालु परिवार का सम्मान किया गया।
भगवान श्री सांवलिया सेठ को भक्तों द्वारा समय-समय पर महंगी और अनूठी वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। कई श्रद्धालु अपने व्यवसाय में भगवान को भागीदार मानते हुए उनकी कृपा से लाभ प्राप्त करने की कामना करते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को चित्तौड़गढ़ स्थित श्री सांवलिया ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक गोविंद विजयवर्गीय ने अपने परिवार सहित महिंद्रा कंपनी का 275 टीयूपीपी ट्रैक्टर, जिसकी कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये है, भेंट किया।
गोविंद विजयवर्गीय अपनी पत्नी ललिता देवी और परिवार के अन्य सदस्यों, सत्यनारायण, जसवंत विजयवर्गीय और पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मदन विजयवर्गीय के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धापूर्वक ठाकुरजी को ट्रैक्टर की चाबी और दस्तावेज सौंपे।
मंदिर मंडल कार्यालय में परंपरा के अनुसार मंदिर बोर्ड सदस्य संजय मंडोवरा और मंदिर अधिकारियों ने श्रद्धालु परिवार का उपरना पहनाकर, भगवान श्री सांवलिया सेठ की छवि और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर मंडल संपदा एवं गोशाला प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, ग्रामवासी श्यामदास वैष्णव सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल