एसडीआरएफ के ध्येय वाक्य आपदा सेवार्थ कटिबद्धता से कार्य करें कार्मिक: एडीजी डॉ घुमरिया
- Admin Admin
- Feb 17, 2025

जयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। सराहनीय एवं बेदाग सेवाओं के लिए एसडीआरएफ कर्मियों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता जयपुर पर सेवा पदक एवं सेवा चिन्ह वितरण समारोह आयोजित गया। एसडीआरएफ के एडीजी डॉ हवासिंह घुमरिया द्वारा समारोह में 11 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पदक एवं सेवा चिन्ह लगा प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस अवसर पर एडीजी डॉ घुमरिया द्वारा जवानों को संबोधित किया कर जवानों द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की तथा एसडीआरएफ के ध्येय वाक्य ‘‘आपदा सेवार्थ कटिबद्धता‘‘ से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में पश्चात एडीजी डॉ घुमरिया ने कमांडेंट सिसोदिया के साथ एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता परिसर का भ्रमण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए दिये।
अति उत्कृष्ट सेवा पदक 2020 से कम्पनी कमाण्डर करणी सिंह एवं हैड कांस्टेबल ओम सिंह, उत्कृष्ट सेवा पदक 2021 से सहायक कमांडेंट गुलाबा राम, हैड कांस्टेबल मोरपाल व रमेश चन्द, उत्कृष्ट सेवा पदक 2022 से प्लाटून कमाण्डर खजान सिंह, हैड कांस्टेबल करण सिंह व रामपाल तथा सर्वोत्तम सेवा चिन्ह 2023 से हैड कांस्टेबल बीरबल सिंह, महेन्द्र सिंह एवं हाकम खाँ को सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश