महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकराई, बेटे की माैत, मां बहन समेत तीन  घायल

बांदा, 10 फ़रवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सोमवार सुबह छह बजे के करीब बबेरू कस्बे में एक सड़क किनारे खड़े ओवरलोडेड बालू से भरे डंपर से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल है।

क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह ने बताया हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान 23 वर्षीय प्रियांशु वर्मा के रूप में की गई है। घायलों में प्रियांशु वर्मा की मां नीलम वर्मा और बहन रिया वर्मा के अलावा अन्य युवक गौरव हैं। ये सभी आगरा के नाई की मंडी क्षेत्र के निवासी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर बांदा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें 15 वर्षीय विवेक बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और डंपर चालक की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर