हरदाेई : केंद्र व्यवस्थापक के घर में लिखी जा रही थी यूपी बोर्ड की कॉपियां, 19 गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

- एक परीक्षार्थी को दो कॉपी लिखने के मिलते थे एक हजार रुपयेहरदोई, 08 मार्च (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी बोर्ड परिक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ काे यह सफलता उस वक्त मिली जब परीक्षा की कॉपियां केंद्र व्यवस्थापक के घर पर लिखी जा रही थी। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा प्रभारी समेत 19 लोग पकड़े गए हैं।एसटीएफ के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि जिले के जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक अनिल सिंह एवं जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक राम मिलन सिंह के मकान विद्यालय के पास में ही है। वहां हाई स्कूल की अंग्रेजी और इंटर मीडियट कृषि अर्थशास्त्र की कॉपियां साल्वरों द्वारा लिखायी जा रही थी। कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक राम मिलन सिंह, उनके पुत्र परीक्षा प्रभारी मनीष, शिक्षक शारदा प्रसाद वर्मा और साल्वर अंकिता शर्मा, जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के साल्वर अमृत पाल, मंशा राम शुक्ला, अदिति गुप्ता, सगुन गुप्ता, प्रियांषी पाल, सगुन सिंह, माही सिंह, सुकृति चौरसिया, आख्या सिंह, जान्हवी गुप्ता और साल्वर पल्लवी पाल को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में पता चला कि एक साल्वर दो परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिकाएं लिखता है, जिसके बदले में प्रति कॉपी एक हजार रुपये मिलते हैं। नकल माफिया सॉल्वरों के माध्यम से उत्तर पुस्तिका लिखवाने के एवज में 25 से 50 हजार रुपये वसूले जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक