देश को बांटने के लिए भाजपा लाई वक्फ विधेयक, नई सरकार बनते ही रद्द करेंगे: ममता बनर्जी
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

कोलकाता, 3 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक के जरिए देश को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर मौजूदा सरकार सत्ता से हटती है और नई सरकार बनती है, तो इस कानून को खत्म करने के लिए संशोधन लाया जाएगा।
ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, जब मौजूदा सरकार सत्ता से बाहर होगी और नई सरकार बनेगी, तो हम इस वक्फ विधेयक को निरस्त करने के लिए संशोधन लाएंगे। भाजपा ने इसे सिर्फ देश को बांटने के लिए पारित किया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा में 12 घंटे की मैराथन बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया गया। विधेयक पर मत विभाजन के बाद 288 सांसदों ने इसके पक्ष और 232 सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया। यह विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर