कैथल की डीसी ने किया नवोदय विद्यालय में आरओ प्लांट का उद्घाटन

व आरओ को चला कर देखते हुए डीसी।

कैथल, 4 अप्रैल (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के अंतर्गत एक आधुनिक आर.ओ. जल शुद्धिकरण संयंत्र की स्थापना की गई है। इस संयंत्र का उद्घाटन डीसी प्रीति ने किया। विद्यालय प्राचार्य सुचिता गुप्ता एवं उप प्राचार्य डालचंद गुप्ता ने डीसी प्रीति का विद्यालय में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डीसी प्रीति ने कहा कि आरओ प्लांट लगने से बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ पानी प्राप्त होगा। गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में पानी की खपत ज्यादा होगी, जिसमें इस प्लांट के लगने से बच्चों को पर्याप्त शुद्ध पानी मिलेगा।

उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि वह आरओ प्लांट का रख-रखाव सही प्रकार से रखें। उद्घाटन समारोह के उपरांत डीसी प्रीति ने विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय की स्वच्छता, सुरक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए और अधिक सुधार हेतु सुझाव दिए। विद्यालय प्रशासन ने एचडीएफसी बैंक और जिला प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

प्रिंसिपल सुचिता गुप्ता ने कहा कि स्कूल में बच्चों के लिए इस आरओ की काफी जरूरत थी। आवासीय विद्यालय में गर्मियों के मौसम में बच्चों को स्वच्छ एवं शीतल पेजयल मिलेगा। डीसी ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपित भी किया। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक से गौतम ढल, आशीष कुमार, गौरव, निखिल थरेजा, राजन नारायण, सुमित बाजवा आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर