पैदल जा रही महिला को कुचल कर फरार कार चालक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 फ़रवरी (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन के सामने सड़क पर पैदल जा रही महिला को कुचल कर कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर गाजियाबाद निवासी कार चालक को धर दबोचा। आरोपित की पहचान राम कुमार दीक्षित के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि धौलकुआं मेट्रो स्टेशन के सामने सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक महिला गंभीर रूप से घायल पड़ी मिली। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पास कोई दस्तावेज न होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर