राष्ट्रीय खेल: कर्नाटक की धीनिधि देसिंघु ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में नया रिकॉर्ड बनाया

देहरादून, 3 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक की युवा तैराक धीनिधि देसिंघु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया। धिनिधि ने 4:24.60 मिनट में रेस पूरी कर पिछला मीट रिकॉर्ड तोड़ा, जो दिल्ली की भाव्या सचदेवा (4:27.93 मिनट) के नाम था।

रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद उत्साहित धीनिधि ने कहा, मैंने सात साल की उम्र में तैराकी शुरू की थी, और इस दौरान मेरे माता-पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं। मेरे कोच और टीम साथी हमेशा मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों में रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए गर्व की बात है, और मैं इसमें और सुधार करने की उम्मीद रखती हूं।

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा, उत्तराखंड में खेलों की सुविधाएं शानदार हैं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी हमारे देश में इस तरह के और मौके मिलेंगे, जिससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा।

इस जीत के साथ, धीनिधि ने खुद को भारत की शीर्ष युवा तैराकों में शामिल कर लिया है। जैसे-जैसे राष्ट्रीय खेल अपने अंतिम चरण में पहुंच रहे हैं, मुकाबला और रोमांचक होता जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर