बीते साल धौलपुर पुलिस ने 150 इनामी बदमाशों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
धौलपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। चंबल के बीहड में दस्युओं की मौजूदगी और हथियारों की दम पर ऐलानियां डकैती डालना अब बीते जमाने की बात हो चुकी है। मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से सटे पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के साझा चंबल के बीहड में बीते साल धौलपुर जिला पुलिस ने डेढ सौ इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इस दौरान एसपी सुमित मेहरडा ने कई बार खुद ही पूरे आपरेशन की कमान संभाली। पुलिस की बेहतर रणनीति और टीम भावना के साथ-साथ मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के साथ अंतरराज्यीय सूचना एवं सहयोग से ही चंबल के बीहड को बदमाशों से मुक्त कराने की कवायद को सफलता मिली है। नए साल में भी पुलिस के राडार पर बचे खुचे इनामी बदमाश हैं, जिन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने की कार्ययोजना पर अमल जारी है।
जिला पुलिस द्वारा पिछले वर्ष 2024 में 150 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस थानों के साथ-साथ डीएसटी, क्यूआरटी एवं सायबर सेल ने विशेष रणनीति के साथ कार्य करते हुए हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फिरौती, नकबजनी, पोक्सो, जमीनों पर अवैध कब्जा जैसे संगीन मामलों में इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पंहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीते साल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों में सबसे बडा नाम डेढ लाख के इनामी बदमाश धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का का है। थाना बसईडांग द्वारा इनामी अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का पुत्र विजयसिंह जाति गुर्जर निवासी देव का पुरा मजरा मौरोली थाना कोतवाली जिला धौलपुर को बीते साल सलाखों के पीछे पंहुचाया गया। जिसके कब्जे से पांच अवैध हथियार मय 60 कारतूस बरामद किए। जिसमें 01 इंग्लिश राइफल 306 बोर, 01 सिंगल शॉट रायफल 315 बोर, 01 सिंगल शेंट रायफल 306 बोर, 02 देशी कट्टा 315 बोर शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा राजस्थान द्वारा एक लाख रुपये एवं पुलिस अधीक्षक मुरैना मप्र द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित था। शातिर दस्यु एवं हार्डकोर अपराधी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ लुक्का वर्ष 2008 में अपराध की दुनिया में प्रविष्ट होकर लगातार अपराध कारित करता रहा। जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, डकैती का प्रयत्न, पैरोल से फरार, न्यायिक अभिरक्षा से भागने का संगठित प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखना, चोरी करना व चोरी का माल खरीदने, अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को प्रताडित करना एवं राजकार्य में बाधा डालने जैसे 37 प्रकरण पंजीबद्ध थे। लुक्का द्वारा थाना कोतवाली धौलपुर, कौलारी, दिहौली, राजाखेडा, सदर धौलपुर, बसेडी, बसईडांग, बाडी, सैंपऊ, सेवर भरतपुर, रुदावल भरतपुर, गढी बाजना भरतपुर, सरायछोला जिला मुरैना एमपी, बसईजगनेर आगरा उप्र क्षेत्र में यह अपराध कारित किये थे।
धौलपुर जिला पुलिस द्वारा बीते साल ही 85,000 रुपये के इनामी बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे 01 अवैध देशी कट्टा 315 बोर व 11 कारतूस 315 बोर बरमद किये। उक्त इनामी बदमाश की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 25 हजार रुपये एवं अपर पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट आगरा द्वारा 50 हजार रुपये तथा जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा 10 हजार रुपये इनाम राशि घोषित था। उक्त बदमाश के खिलाफ विभिन्न गम्भीर श्रेणी की धाराओं में 08 प्रकरण दर्ज थे। इसके बाद में पुलिस के हत्थे 55 हजार रुपये का इनामी बदमाश बीरु उर्फ वीरेन्द्र उर्फ वीरसिंह भी चढा। डीएसटी टीम थाना नादनपुर एवं क्यूआरटी व साईबर सैल द्वारा इनामी अपराधी बीरु उर्फ वीरेन्द्र उर्फ वीरसिंह को गिरफ्तार किया गया। उक्त इनामी बदमाश की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 25 हजार रूपये इनाम राशि एवं महानिरीक्षक पुलिस चम्बल जोन मप्र द्वारा 30 हजार रुपये इनाम घोषित था। उक्त बदमाश के खिलाफ विभिन्न गम्भीर श्रेणी की धाराओं में 09 प्रकरण दर्ज थे।
जिला पुलिस द्वारा इनामी बदमाशों की धरपकड के लिए चलाए गए विशेष अभियान में जून के महीने में पुलिस ने 35 हजार रुपए के इनामी बदमाश बन्टी गुर्जर को धर दबोचा। उक्त इनामी बदमाश की गिरफ्तारी पर महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर द्वारा 35 हजार रुपये इनाम राशि घोषित था। उक्त बदमाश के खिलाफ विभिन्न गम्भीर श्रेणी की धाराओं में 10 प्रकरण दर्ज थे। इसी प्रकार बीते साल ही धौलपुर जिला पुलिस ने 28 हजार रुपये के इनामी बदमाश दारासिंह उर्फ धारासिंह को धर दबोचा। उक्त इनामी बदमाश की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 25 हजार रुपए एवं पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा 3 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उक्त बदमाश के खिलाफ विभिन्न गम्भीर श्रेणी की धाराओं में 10 प्रकरण दर्ज थे। पुलिस ने वर्ष 2024 में ही 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश कल्याण सिंह ठाकुर, अजीत ठाकुर, कल्ला उर्फ करुआ उर्फ लक्ष्मन, चन्द्रभान उर्फ अट्ठा गुर्जर तथा महेश ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप