धूरी। स्टेट समाचार। विकास वर्मा धूरी पुलिस ने एक गुंडा तत्व को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले के अनुसार पंजाब रोडवेज लुधियाना डिपो की बस के चालक राजविंदर सिंह और कंडक्टर पुष्पिंदरपाल सिंह टोहाना से लुधियाना लौट रहे थे, तभी स्विफ्ट कक्कड़वाल चौक के पास एक कार उनके पास आई. जैसे ही वह आगे बढ़ी, उसका बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया. इस विवाद को लेकर कार सवार 6 युवकों ने बस चालक पर हमला कर दिया और बस में तोड़फोड़ की। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ धारा 194 (2), 115 (2), 126 (2), 192 (3), 190 के तहत मामला दर्ज कर लिया। बी.एन. एक्ट के अन्तर्गत सिटी पुलिस स्टेशन धुरी में मुकदमा नं. 8 दर्ज किया गया है। सभी आरोपी प्रभजोत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, अब्दुल रहमान पुत्र आमिर अली, महकदीप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गांव भसौर हैं। अजय सिंह उर्फ ढींडसन पुत्र बलवंत उर्फ बलविंदर सिंह निवासी बाजीगर बस्ती धुरी, स्वर्णजीत सिंह पुत्र सुखबीर सिंह, अमृतपाल सिंह पुत्र मघर सिंह निवासी जखेपल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लोहे की पाइपें, 1 लोहे की रॉड मय दराती बरामद की गई घटना के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल और कार को उनके पास से बरामद कर अदालत में पेश किया गया।