इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ ने  इनर व्हील डे मनाया

कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ की ओर से होटल शिवम् इन में इनर व्हील डे मनाया गया। क्लब अध्यक्षा पिंकी पोद्दार ने कहा कि इनरव्हील क्लब का लक्ष्य महिला सशक्तीकरण और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक कार्यो से जोड़ना है। बेटियों की शिक्षा सबकी प्राथमिकता बने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर लड़की को मिले, यह क्लब की प्राथमिकता है और इसका प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। कोई भी लड़की बिना शिक्षा के नहीं रहनी चाहिए।

मौके पर पिंकी पोद्दार, नवलजीत कौर,प्रियंका जैन, नम्रता श्रॉफ,जसमीत सोनी, जेनेश वडेरा,पिंकी गांधी,अनुराधा श्रॉफ,रेनू मेवाड़,पिंकी गांधी,ममता अग्रवाल ,अल्पना तिवारी, जेनेश वडेरा,मीणा वडेरा,दीपा वडेरा,जसमीत कौर,बलविंदर कौर,हीना कोटेचा आदि लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर