कोलकाता में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यक्रम में प्रवासी संवाद

जयपुर, 1 मार्च (हि.स.)। कोलकाता के हिंदुस्तान क्लब में 1 मार्च 2025 को अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा राजस्थानी साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन डॉ मनीषा अरोड़ा ने प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित किया।

अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा इस कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानी समुदाय को एक मंच पर एकत्र किया गया, जहां प्रवासियों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए राजस्थान के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी के नए अवसरों पर चर्चा की गयी।

इस अवसर पर डॉ. मनीषा अरोड़ा ने राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों के लिए हाल ही में कई गयी नई घोषणाओं के बारे में बताया जिसमें प्रवासी राजस्थानियों के हितों की रक्षा के लिए एक नया विभाग, प्रवासी राजस्थानी सम्मान अवॉर्ड्स, प्रत्येक ज़िले में अतिरिक्त ज़िला कलक्टर को प्रवासियों के मुद्दों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करना प्रमुख हैं। डॉ अरोड़ा ने रिप्स 2024 ( निवेश प्रोत्साहन नीति 2024) के प्रावधानों, राजनिवेश पोर्टल के माध्यम से राइजिंग राजस्थान समिट के एमओयू की रियल टाइम जानकारी प्राप्त करने की सुविधा के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में श्रीगंगानगर, राजस्थान के साहित्यकार डॉ. मंगत बादल को सीताराम रुंगटा राजस्थानी भाषा-साहित्य सम्मान एवं लूणकरणसर के बाल साहित्यकार रामजी लाल घोड़ेला को केदारनाथ-भागीरथीदेवी कानोडिया राजस्थानी भाषा बाल-साहित्य सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया, सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरि प्रसाद कानोड़िया, समाजसेवी गोविंद सारड़ा, अखिल भारतीय मारवाड़ी फेडरेशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य प्रबुद्ध प्रवासी राजस्थानियों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक सार्थक बनाया।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन प्रवासी मारवाड़ी समुदाय की एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसकी देश के 24 राज्यों में लगभग 400 से अधिक शाखाएं और 60000 से अधिक सदस्य हैं। यह संस्था सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक उन्नति के उद्देश्यों, कन्या शिक्षा, नारी उत्थान जैसे सामाजिक सुधारों एवं मारवाड़ी भाषा के प्रचार-प्रसार में लगातार सक्रिय है।

आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन ने कोलकत्ता में अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन नेवटिया से मुलाक़ात कर राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों के बारे में बताया और शेखावटी में उनके पैतृक गांव में सामाजिक सरोकार के कार्य करने के लिए आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर