बलौदाबाजार :  डायरिया प्रभावित गाँवों में सघन सर्वे और रोकथाम के उपाय जारी

बलौदाबाजार, 31 जुलाई (हि. स.)। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में ऐसे गांव जहाँ डायरिया प्रकरण मिले हैं उन गावों में सघन सर्वे ज़ारी है।

सर्वे में मितानिन,स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर रहे हैं। इसमें परिवार के एक -एक सदस्य की इस बाबत जानकारी नोट की जा रही है। बचाव की जानकारी के साथ-साथ आवश्यक होने पर जरूरी दवाइयां, ओआरएस,जिंक टेबलेट,क्लोरीन गोली घर पर ही सर्वे के दौरान दी जा रही है। ऐसे केस जिसमें उपचार कैम्प में संभव नहीं है उन्हें इलाज हेतु सी एच सी अथवा जिला अस्पताल भेजा गया है।

आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी के अनुसार जिन गाँवों में सर्वे चल रहा है वहां मिले केस हैं जिसमें विकासखण्ड पलारी में ग्राम सिसदेवरी 26, बलौदा में डमरू 10 भाटापारा में कुकदा 12,सिमगा में रानीजरौद 6 तथा पुलिपेटा 5.पाए गए सभी प्रकरण में कुछ मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं जबकि कुछ का उपचार ज़ारी है। उक्त गाँवों में अभी सर्वे ज़ारी है तथा स्थिति नियंत्रण में है।

एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा के अनुसार गांवों में सर्वे और उपचार के साथ-साथ पंचायत और पी एच ई विभाग के समन्वय से पानी की टंकी की सफाई,उसका क्लोरीनेशन गांवों में साफ -सफाई ,ताज़े भोजन ,उबला पानी के उपयोग की मुनादी भी कोटवारों के माध्यम से की जा रही है। लगातार उल्टी-दस्त,पेट मे मरोड़, कमज़ोरी,निर्जलीकरण जैसी स्थिति डायरिया के लक्षण हैं। ऐसी किसी स्थिति में तत्काल नजदीक के मितानिन अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर