हिसार: डीफ मैंस टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर राहुल सम्मानित

डीफ मैंस टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में राहुल ने जीता मेडल

हिसार, 16 मई (हि.स.)। ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ डीफ द्वारा गुरुग्राम के सीआरएस

स्पोट्र्स ग्राउंड में आठवीं नेशनल डीफ मैन्स टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया

गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के हॉस्ट हरियाणा स्पोट्र्स काउंसिल ऑफ डीफ व को-हॉस्ट

डिविजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ द डीफ गुरुग्राम थे।

प्रतियोगिता में हिसार के ढाणी श्याम लाल बाग निवासी राहुल ने हरियाणा की टीम

की ओर से हिस्सा लिया और टीम में अपना अहम योगदान देते हुए टीम को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता

में तीसरा स्थान दिलवाया। राहुल को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए ब्रांज मेडल दिया गया।

उनकी इस उपलब्धि पर भारत विकास परिषद शहीद चन्द्रशेखर आजाद शाखा के पदाधिकारियों ने

शुक्रवार काे उनके आवास पर पहुंचकर उनका स्वागत व सम्मान किया व उन्हें व उनके परिवार को बधाई दी।

शाखा के सदस्यों ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में और शानदार

उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद जताई।

ज्ञात रहे कि राहुल मूक एवं बधीर हैं और उन्होंने

इसी क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रान्ज मेडल

हासिल किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रोहतास कुमार, सुनील दत्त, आचार्य पवन वत्स संयोजक,

डॉ. मदन, नरेश भारद्वाज, धीरज शर्मा, मास्टर हवासिंह, जय कुमार, सतपाल शर्मा, सुरेश

शास्त्री, बंता सिंह, नरेश, शिव कुमार, राहुल के पिता गौतम प्रकाश, माता सुरेश देवी

व धर्मपत्नी प्रीति व अन्य परिजन मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर