एक बार फिर भड़के दिलीप घोष, तृणमूल समर्थकों को धमकाने का आरोप
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 22 मार्च (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद दिलीप घोष शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बेलगाम बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहे। शनिवार को दिलीप घोष पर तृणमूल समर्थकों को धमकी देने का आरोप लगा है। आरोप है कि पूर्व सांसद ने उन्हें घर में घुसकर और सड़क पर घसीटकर पीटने की धमकी दी है। इसके पहले शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में उन्होंने महिलाओं को गला दबाने की धमकी देकर विवादों में घिरे थे।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह खड़गपुर में प्रातः भ्रमण पर निकले दिलीप घोष ने धमकी भरे लहजे में कहा, मैंने नियंत्रण नहीं खोया बल्कि मैंने जो कहा वो सही कहा। आपको बता रहा हूं, अगर कोई बेअदबी करने आएगा, चाहे वह किसी भी पार्टी का कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, उसके साथ ऐसा ही किया जाएगा। .... अगर उन्हें राजनीति करनी है तो उन्हें विनम्रता से करना चाहिए। अगर वह हंगामा करते हैं, तो हम उन्हें ठीक करना भी जानते हैं।
दरअसल, शुक्रवार को खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 6 में एक सड़क का उद्घाटन करने गए थे। सांसद रहते हुए उन्होंने उस सड़क के निर्माण के लिए संसदीय निधि से धनराशि स्वीकृत की थी। उस सड़क पर काम काफी समय से रुका हुआ था। काम समाप्त होने के बाद उद्घाटन के दौरान दिलीप घोष का तृणमूल समर्थक महिलाओं से तीखा विवाद हो गया। इससे आक्रोशित होकर दिलीप घोष अपना आपा खो बैठे औऱ उन महिलाओं को गला दबाने की धमकी दे डाली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा