कोलकाता एयरपोर्ट पर दिखे विमान को लेकर प्रबंधन ने दी सफाई, कहा- यह सेवा से हटाया गया विमान
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

कोलकाता, 4 अप्रैल (हि.स.) । सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़े एक विमान को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता था कि रात के समय एक विमान को जैसे तैसे टो करके ले जाया जा रहा है। दावा किया गया था कि ऐसे खस्ताहाल विमान को लेकर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं दी जा रही हैं। अब इस पर कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि यह कोई नया विमान नहीं, बल्कि एक पुराना और सेवा से हटाया गया विमान है, जिसे निष्क्रिय (डिस्मेंटल) करने के लिए एयरपोर्ट लाया गया था।
एयरपोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को जारी एक बयान में स्पष्ट किया है कि सेवा से हटाए गए विमानों को अलग करने और रीसाइक्लिंग के लिए एयरपोर्ट पर लाना एक सामान्य प्रक्रिया है। यह कार्य पूरी तरह से तय मानकों के तहत किया जाता है, ताकि विमानों के उपयोगी हिस्सों को पुनः इस्तेमाल किया जा सके और बाकी हिस्सों का पर्यावरण के अनुकूल तरीके से निस्तारण किया जाए।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि पुराने विमानों को हटाने की यह प्रक्रिया रात के समय की जाती है, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और एयरपोर्ट पर सामान्य विमान सेवाएं प्रभावित न हों। इसके अलावा, इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और स्थानीय पुलिस से पूर्व समन्वय किया जाता है, ताकि यातायात या सुरक्षा संबंधी कोई समस्या न हो।
कोलकाता एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों और अन्य संबंधित पक्षों को आश्वस्त किया है कि हवाई अड्डा उच्चतम सुरक्षा और संचालन मानकों के अनुसार सुचारू रूप से कार्य कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर