भागलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को भागलपुर के एनडीए कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब महालठबंधन बन चुका है। सीट बंटवारे को लेकर आपसी मतभेद का चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
दिलीप जायसवाल ने विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया और कहा कि विपक्ष खुद भ्रम फैलाने में जुटा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जननायक की उपाधि को ही चोरी कर लिया और अपने नाम में जननायक जोड़ लिया, जो जनता को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह सिर्फ जुमलेबाजी में लगा है। कभी सोने का कटोरा तो कभी चांदी का चम्मच देने की बात कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। लेकिन जनता अब सब जान चुकी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार में एनडीए का माहौल है और 2025 में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी। प्रेस वार्ता के दौरान भागलपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, भाजपा बिहार मीडिया पैनलिस्ट डॉ. प्रीति शेखर समेत एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



