सहकारी मॉडल सीखने के लिए बोडोलैंड के दौरे पर पहुंचा डिमा हसाओ के अधिकारी

कोकराझार (असम), 12 नवंबर (हि.स.)। डिमा हसाओ जिला मुख्यालय शहर हाफलोंग के सहकारिता विभाग और बड़े क्षेत्रीय बहुउद्देशीय सोसाइटीज (एलएएमपीएस) सीएस लिमिटेड के बोर्ड सदस्यों का एक 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बोडोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचा है। इस दौरे का उद्देश्य बोडोलैंड में सफल सहकारी समितियों और व्यापार मॉडलों से सीखना और उनमें अंतर्दृष्टि प्राप्त करना है।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इरीन लाहोंग, एसआरसीएस (ए) कर रही हैं, जिसमें प्रमुख अधिकारी और बोर्ड सदस्य शामिल हैं। उनके कार्यक्रम में अतिरिक्त सहकारिता पंजीयक सह सीएचडी, कोकराझार, और डीआरसीएस, चिरांग के कार्यालयों के साथ-साथ बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में कई सहकारी समितियों, जैसे रिफाइनरी कंज्यूमर सीएस लिमिटेड, ढालीगांव, घोषकाटा में मोती उत्पादन केंद्र और विभिन्न प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) का दौरा शामिल है।

बोडोलैंड टेरिटोरिल काउंसिल (बीटीसी) के सहकारिता विभाग के सीएचडी, जयंत खेरकतारी ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया और बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो और बीटीसी के कार्यकारी सदस्य उकिल मुसाहारी के नेतृत्व में क्षेत्र में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के विभागीय प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने मोती उत्पादन, बहु-फसल प्रणाली और आदर्श पीएसीएस जैसे सफल परियोजनाओं पर प्रकाश डाला।

डिमा हसाओ से आए प्रतिनिधिमंडल ने बोडोलैंड की सहकारी सफलता की कहानियों से सीखने के इस अवसर और गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस दौरे से प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने क्षेत्र में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने में करने की योजना बनाई। उन्होंने इस दौरे को संभव बनाने के लिए उत्तर कछार हिल्स स्वायत्त परिषद के ईएम सहकारिता, समसिंग तेरांग और प्रधान सचिव टीटी दौलागप्पू के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर