नेशनल एकेडमी स्कूल में चिकित्सा और जागरूकता शिविर का आयोजन कर 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
जम्मू 25 अक्टूबर (हि.स.)। आयुष निदेशालय और जिला प्रशासन रामबन ने स्थानीय गैर सरकारी संगठन के सहयोग से नेशनल एकेडमी स्कूल में चिकित्सा और जागरूकता शिविर का आयोजन कर 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया। इसका उद्देश्य जन-जन तक पहुंच बढ़ाना और छात्रों को आयुर्वेद और स्वास्थ्य संबंधी प्रथाओं के महत्व के बारे में शिक्षित करना था। यह कार्यक्रम जम्मू.कश्मीर के आयुष निदेशक डॉ. मोहन सिंह और आयुष के उप निदेशक डॉ. सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां, आईईसी सामग्री का वितरण और स्थानीय स्कूल के छात्रों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं शामिल थीं। छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी के साथ कार्यक्रम में अपना योगदान दिया जिससे समारोह में एक शैक्षिक आयाम जुड़ गया। जिला योग समन्वयक डॉ. मसूद इकबाल जरगर ने छात्रों को संबोधित किया और स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने में आयुर्वेद और योग के महत्व पर जोर दिया। शिविर की स्वास्थ्य सेवाओं के हिस्से के रूप में डॉ. जरगर ने बताया कि 25 व्यक्तियों का रक्त समूह परीक्षण किया गया 30 ने रक्त शर्करा परीक्षण कराया, 25 ने हीमोग्लोबिन परीक्षण कराया, 140 ने दंत परीक्षण कराया और 250 लोगों को प्रतिरक्षा बढ़ाने वाली दवाइयाँ प्रदान की गईं। आयुष निदेशालय ने पारंपरिक स्वास्थ्य प्रथाओं को सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता में एकीकृत करने के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी