युवा नेता रोहित केर्नी को उनकी 5वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

जम्मू, 9 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मंत्री और जेकेएनसी के अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार सधोत्रा ​​ने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के प्रति रोहित केर्नी की प्रतिबद्धता और जन कल्याण के प्रति उनकी अटूट भक्ति को याद किया। उन्होंने पार्टी के मिशन के प्रति अपनी निस्वार्थ सेवा, ईमानदारी और समर्पण पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने प्रमुख मुद्दों पर युवाओं के साथ जुड़ने और उन्हें राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने के अपने प्रयासों को याद किया। सधोत्रा ​​ने आगे कहा कि उनकी सेवाएं और उत्साही कार्य विशेषकर युवाओं के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने अपने मिशन को आगे बढ़ाने और सार्वजनिक जीवन में जिन मूल्यों के लिए खड़े रहे उन्हें कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया।

सधोत्रा ​​ने जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य की मांग की भी पुष्टि की क्योंकि दोहरी बिजली प्रणाली न तो जम्मू-कश्मीर के लिए फायदेमंद होगी और न ही देश के लिए। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रतन लाल गुप्ता ने सरकार से पूरे जम्मू-कश्मीर में एसआरओ-43 (अनुकंपा नियुक्ति) योजना के तहत लंबे समय से लंबित मामलों में तेजी लाने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर