![](/Content/PostImages/921975cc0e149b3e66bfb000dfc34cd5_2076385177.jpg)
-सीआरएसटी कॉलेज में आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम
नैनीताल, 11 फ़रवरी (हि.स.)। डॉ. आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल के सभागार में आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अकादमी के महानिदेशक बीपी पांडे के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम तकनीकी सत्र में कार्यक्रम निदेशक डॉ. ओम प्रकाश ने विद्यार्थियों को भूकंप, भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़ और वनाग्नि जैसी आपदाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने हाल ही में उत्तरकाशी में आए भूकंप के झटकों को राज्य के लिए चेतावनी मानते हुए भविष्य में बड़े भूकंप की संभावना को लेकर जागरूक रहने पर बल दिया।
द्वितीय तकनीकी सत्र में अग्निशमन विभाग के भोपाल सिंह मेहता, कविता सकलानी एवं मीरा भैर्याल ने घरों और वनों में लगने वाली आग पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया एवं अग्निशमन यंत्रों के उपयोग, संचालन एवं प्रदर्शन एवं विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का अभ्यास कराया। साथ ही डॉ. मंजू पांडे ने विद्यालयी आपदा प्रबंधन योजना पर पावर पॉइंट प्रजटेंशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया।
विद्यालय आपदा प्रबंधन कार्य योजना के तहत समिति गठन व विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों को कार्य योजना में शामिल करने पर जोर दिया। अंतिम सत्र में विभिन्न आपदाओं के दौरान किए जाने वाले आवश्यक उपायों पर एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सोबन सिंह बिष्ट, शिक्षक गणेश दत्त लोहनी, डॉ. गौरव भाकुनी, राजेश लाल, ललित जीना, शैलेंद्र चौधरी, मनीष साह, रितेश साह, राजेश कुमार, तारा जोशी एवं गीता बिष्ट आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी