मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृतियाँ प्रदान कीं

देहरादून, 14 मई (हि. स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़, मसूरी और अल्मोड़ा जनपदों में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ में बरड़ बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर और पांखू से धरम घर होते हुए कोटमनिया तक सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व में मसूरी स्थित शहीद स्थल पर शैड के निर्माण की घोषणा को मसूरी शहीद स्मारक समिति की ओर से किये गये अनुरोध पर संशोधित करते हुए मसूरी शहीद स्थल से लगी भूमि पर उत्तराखण्ड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने अल्मोडा जनपद के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए 95.84 लाख और गांधी इंटर कालेज, पनुआनौला में 04 कक्षों के निर्माण के लिए 99.95 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर