सोनीपत में प्रधानमंत्री आवास योजना में भेदभाव का आरोप

सोनीपत, 5 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों के साथ भेदभाव

का मामला सामने आया है। मनजीत वाइफ सुरेश का मकान बिना किसी किस्त के पोर्टल पर बना

हुआ दर्शाया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका।

परेशान मनजीत ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया को लिखित शिकायत

दी, जिन्होंने इसे जिला परिषद कार्यालय में उठाया। संजय बड़वासनिया ने शनिवार को कहा कि योजना

में गरीब परिवारों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। कई पात्र परिवार, जिनके मकान खंडहर

हो चुके हैं, अभी तक लाभ से वंचित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पंचायत सचिव अपनी

मनमानी कर रहे हैं और पात्र परिवारों को नजर अंदाज किया जा रहा है। ये परिवार सरकारी

दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा।

बड़वासनिया

ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के हित की बात तो करती है, मगर हकीकत में उनकी उपेक्षा

हो रही है। उन्होंने मांग की कि 30 अप्रैल तक बढ़ाए गए सर्वे समय में पात्र परिवारों

को शामिल किया जाए। खंडहर मकानों वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाए और भेदभाव करने

वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हो। जिला पार्षद ने अपने वार्ड के कई परिवारों का जिक्र किया,

जिनके मकान जर्जर हालत में हैं, लेकिन उनके नाम अभी तक सूची में नहीं जोड़े गए। उन्होंने

प्रशासन से इन परिवारों को योजना से जोड़ने की अपील की ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल

सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर