निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सियासी दलों के साथ हुई अफसरों की बैठक
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

झज्जर, 12 मार्च (हि.स.)। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बहादुरगढ़ के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नसीब कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।
लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में आयोजित बैठक में मतदान केंद्रों में अधिकृत अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मृतक और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने, बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं को जोड़ने और मतदाता सूची में गुणात्मक सुधार जैसे विषयों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। एसडीएम ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने में राजनीतिक दलों की अपरिहार्य भूमिका है। उन्हें सुझाव दिया गया कि वे मतदाता सूची से संबंधित किसी भी समस्या को चुनाव कार्यालय में सूचित करें, जिससे समय रहते आवश्यक सुधार किए जा सकें। बैठक में चुनाव कानूनगो मनीष और भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस इंडियन नेशनल लोकदल, जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आदि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी दलों ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज