कांग्रेस के धरना को सफल बनाने को लेकर हुई चर्चा

रांची, 18 मई (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम के प्रभारी और सदस्यों के साथ बैठक हुई। बैठक में सूर्यकांत शुक्ला सतीशपाल मुंजनी, किशोर नाथ शाहदेव, डॉ एम तौसीफ, जितेंद्र त्रिवेदी, अख्तर अली और हिमांशु शेखर, प्रशांत पाण्डेय उपस्थित थे।

बैठक में 26 मई को होने वाले सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर राजभवन रांची के समक्ष होनेवाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष की ओर से कहा गया कि धरना के बाद बिहार क्लब कचहरी चौक में जिलाध्यक्षों और शहरी निकायों के पर्यवेक्षकों की बैठक होगी। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 22 मई को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ महिला नेत्रियों की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद दोपहर एक बजे से प्रदेश कार्यालय में ही आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक आहूत की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर