काठमांडू में होने वाले कांन्फ्रेंस में व्याख्यान देंगे डॉ लंबोदर महतो
- Admin Admin
- Jul 10, 2025
रांची, 10 जुलाई (हि.स.)। डोटिम (दलित,ओबीसी,थारू,स्वदेशी अल्संख्यक) का अंतरराष्ट्रीय कांन्फ्रेंस 12 जुलाई को नेपाल की राजधानी काठमांडू के अमृत भोग पार्टी पैलेस में आयोजित किया गया है।
इस कांन्फ्रेंस में व्याख्यान देने पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो को विशेष अतिथि के रूम में आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी डोटिम के प्रमुख सलाहकार डॉ पीके ठाकुर ने गुरुवार को दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



