सोनीपत: पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे
- Admin Admin
- May 05, 2025

सोनीपत, 5 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के 71वें
जन्मदिन पर सोमवार को डिवाइन सिटी परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर
में 141 लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर
सम्मानित किया गया।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि
मनोहर लाल ने साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाया।
अब केंद्र में राष्ट्र सेवा में जुटे हैं। उनके जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया
है, ताकि एकत्रित किए गए रक्त से जरूरतमंद की मदद की जा सके। शिविर में एलिम्को आसरा
सोनीपत के सहयोग से करीब 85 जरूरतमंद बुजुर्गों को विधायक कादियान ने सहायक उपकरण बांटे।
इस अवसर पर प्रवीन लांबा, पूर्व नपाध्यक्ष ईश्वर कश्यप, दिनेश अदलखा, अंकित मल्होत्रा,
तरुण चुघ, ब्लाक समिति चेयरमैन अनिल, विरेंद्र कादियान आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना