जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीनें वितरित कीं

जम्मू, 12 जनवरी (हि.स.)। राजौरी क्षेत्र के वंचित गुज्जर और बकरवाल परिवारों को 20 सिलाई मशीनें वितरित करके भारतीय सेना ने सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सेना के चल रहे प्रयासों का हिस्सा यह नेक पहल, दूरदराज के क्षेत्रों में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के उद्देश्य से की गई।

दरहाल के ऊंचे इलाकों में रहने वाली महिलाओं की कठिनाइयों को समझते हुए जो अक्सर बुनियादी सिलाई की ज़रूरतों के लिए दरहाल बाज़ार तक लंबी दूरी तय करती हैं सेना ने सीधे उनके दरवाज़े पर सिलाई मशीनें पहुँचाईं। इस पहल में विशेष रूप से दिव्यांग महिलाओं का समर्थन करने, समावेशिता और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस पहल का स्थानीय निवासियों और सरपंचों ने गर्मजोशी से स्वागत किया जिन्होंने सेना के मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर