सम्बल योजना के तहत दिव्यांगजनों को दी गई बैट्री चलित ट्राई साईकिल
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

कटिहार, 13 जून (हि.स.)। विकास भवन के परिसर में शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सह प्रभारी मंत्री कटिहार के द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा संचालित सम्बल'' योजना के तहत दो दिव्यांगजनों मुन्ना उरॉव और सोनू कुमार मंडल को बैट्री चलित ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। ये दोनों दिव्यांगजन अब अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकेंगे।
इस योजना के लाभुकों के लिए निम्नलिखित पात्रता रखी गई है। दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक, आयु 18 वर्ष या उससे अधिक, वार्षिक आय अधिकतम दो लाख रुपये, बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना और बिहार में आवासन होना अनिवार्य, छात्र/छात्राएं जिनका आवासन महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर से तीन कि.मी. या उससे अधिक दूरी पर हो, जो स्वावलम्बन के उद्देश्य से बिहार राज्य में अपना रोजगार करते हैं और अपने परिवार के कमाऊ सदस्य हैं तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 3 किमी या उससे अधिक दूरी पर हो।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, कदवा विधायक शकील अहमद खाँ, बलरामपुर विधायक महबूब आलम, बरारी विधायक बिजय सिंह निषाद, डीएम व एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह