हरिद्वार, 14 नवंबर (हि.स.)। बाल दिवस के अवसर पर महिला और बाल विकास विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए 88 लाभार्थी परिवारों को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई।
हिल बायपास रोड पर अबोहर भवन में नगर विधायक मदन कौशिक महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला प्रोग्राम अधिकारी सुलेखा सहगल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आम जनमानस के भरण पोषण से लेकर महिला सशक्तिकरण को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर नंदा गौरी योजना,महालक्ष्मी किट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचने का काम हमारी सरकार कर रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने कहा कि जिन महिलाओं को महालक्ष्मी किट का लाभ नहीं मिला है उन्हें भविष्य में इसका लाभ निश्चित ही मिलेगा। वह सभी अपने दस्तावेज पूर्ण कर ले और निकट वर्ती आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पास जमा कर दें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला