3 जनवरी से होगा जिला क्रिकेट लीग का आगाज

पूर्वी चंपारण,02 जनवरी (हि.स.)।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वधान में गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 और 3 पर शुक्रवार 3 जनवरी से जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ होने जा रहा हैं।

उद्धाटन मैच में सीनियर डिवीजन के अंतर्गत होनेवाले मुकाबले में ग्राउंड-2 पर यंग इलेवन क्रिकेट क्लब और अपन क्रिकेट क्लब की टीम आमने-सामने होंगी वही ग्राउंड-3 पर ब्रावो क्रिकेट क्लब की टीम ढाका क्रिकेट क्लब के सामने होंगी।

इसकी जानकारी देते इसीडीसीए सचिव रवि राज व मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग का उदघाटन नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव करेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार की उपस्थिति रहेगी।बतौर विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी अमरेश कुमार व उप-महापौर नगर निगम मोतिहारी लालबाबु गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।साथ ही इसीडीसीए के सभी पदाधिकारी व इसीडीसीए से सम्बद्ध सभी क्रिकेट क्लब्स के पदाधिकारी भी उदघाटन के मौके पर उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर