जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ ने संविधान दिवस मनाया

District Legal Services Authority Kathua celebrated Constitution Day


कठुआ, 26 नवंबर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डीएलएसए कठुआ जतिंदर सिंह जामवाल की अध्यक्षता में एक भव्य एवं सूचनात्मक कार्यक्रम के साथ संविधान दिवस मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन से हुई। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कठुआ अजय कुमार, अध्यक्ष बार एसोसिएशन कठुआ वाई.सी. कटोच, मुख्य एलएडीसी कठुआ अरविंद कुमार, पुनीत कुमारी और एक छात्र प्रतिनिधि ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला मुख्यालय कठुआ में तैनात सभी न्यायिक अधिकारी, बार एसोसिएशन के सदस्य, कानूनी सहायता बचाव पक्ष के वकील, पैनल वकील, न्यायालय कर्मचारी, डीएलएसए कठुआ के अर्ध-विधिक स्वयंसेवक (पीएलवी) और राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ के लगभग 40 छात्र तथा दो संकाय सदस्य शामिल हुए। वक्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना में निहित संवैधानिक लक्ष्यों, संविधान सभा की भूमिका और कार्यप्रणाली, तथा मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों पर जोर देते हुए संविधान की प्रमुख विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा की। समकालीन समाज में संवैधानिक उद्देश्यों को साकार करने में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर कठुआ बार एसोसिएशन ने डीएलएसए कठुआ के अध्यक्ष को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की एक फ्रेमयुक्त प्रति भेंट की।

---------------

   

सम्बंधित खबर