जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया इवीएम वेयरहाउस का गहन निरीक्षण
- Admin Admin
- Nov 26, 2025

सारण, 26 नवंबर (हि.स.)। सारण जिले में चुनावी पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से सदर प्रखण्ड स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयरहास का औचक और गहन आंतरिक निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस परिसर की प्रवेश व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया। उनका मुख्य ध्यान ईवीएम मशीनों के सुरक्षित रखरखाव और सुव्यवस्थित भंडारण पर केंद्रित रहा। उन्होंने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक प्रावधानों को सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया और इस संबंध में कोई ढिलाई न बरतने का स्पष्ट निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। अधिकारियों ने नियंत्रण कक्ष की निगरानी व्यवस्था और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी अमन समीर ने निर्देश दिया कि चौबीसों घंटे निगरानी व्यवस्था को सक्रिय बनाए रखा जाए और वेयरहाउस के आस -पास होने वाली प्रत्येक गतिविधि का नियमित अभिलेख संधारित किया जाए।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने स्पष्ट किया कि ईवीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। यह निरीक्षण आगामी चुनावी प्रक्रिया की तैयारियों और मशीनों की अभेद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में प्रशासन की कटिबद्धता को दर्शाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



