वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर जिला प्रशासन अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस करती रही चक्रमण
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

जौनपुर ,04 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ बोर्ड बिल संशोधन पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जौनपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर कोतवाल मिथलेश मिश्रा पुलिस बल के साथ सुबह से ही मस्जिदों के बाहर सड़कों पर तैनात रहा। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए।जिला कंट्रोल रूम से लगातार स्थिति पर नजर रखी गई। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही।जिले के विवादित अटाला मस्जिद बड़ी मस्जिद शेर वाली मस्जिद आदि जगहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।इस मामले में बात करते हुए एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि वक्फ बिल को लेकर पूरा पुलिस बल अलर्ट मोड पर था।सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।सभी जगह शांति व्यवस्था कायम है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव