पति की प्रताड़ना से तंग आ आश्रय गृह अधीक्षक प्रियंका ने की आत्महत्या : डीएम

नवादा, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा है कि वृहद आश्रय गृह की अधीक्षक कुमारी प्रियंका ने पति के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की । डीएम कार्यालय से शनिवार जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इसकी जांच कराई गई ,तो वहां कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि प्रियंका बराबर अपने पति से परेशान रहती थी । यहां तक की उसके सारे पैसे भी उसके पति छीन लेते थे ।

डीएम के हवाले से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भंडार पाल खुशबू ने बताया कि वह प्रियंका को 2022 से ही जानती है । अच्छी शांत स्वभाव की लड़की थी ।शादी के बाद उसके पति का कहना था कि तुम नौकरी छोड़कर मेरे साथ रहो । लेकिन प्रियंका ऐसा करने को तैयार नहीं थी। खुशबू के अनुसार प्रियंका के पति ने तलाक देने की भी धमकी दे रखी थी । उन्होंने यह भी बताया कि पति के प्रियंका से मिलकर जाने के बाद प्रियंका के शरीर पर चोट के निशान भी देखे जाते थे । इससे जाहिर है कि प्रियंका को उसका पति मारपीट भी किया करता था । कभी-कभी पिटाई की वजह से अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ता था ।

खुशबू ने यह भी बताया कि हमेशा प्रियंका अपने छोटे कर्मचारियों से भी कर्ज लिया करती थी । क्योंकि उसका सारा पैसा उसका पति ले लिया करता था । प्रियंका अगर अपने पति का फोन नहीं उठाती थी तो वह छोटे-छोटे कर्मचारियों से फोन कर बात करता था ।यहां तक कि प्रियंका के पति उसपर बदचलन होने का भी आरोप लगाया करता था । जांच करने गए लोगों ने आश्रय गृह के छह कर्मचारियों से बात की । सभी ने आत्महत्या के लिए उसके पति को ही जिम्मेदार बताया ।

कर्मचारियों ने यह भी बताया कि 7 जुलाई 2024 को प्रियंका ने पति के झगड़े के बाद आत्महत्या का प्रयास भी की थी। जिसके विरुद्ध थाने में सनहा भी दर्ज कराई गई । जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि प्रियंका अपने पति से ऊबकर आत्महत्या की है । इसके लिए डीएम ने उनके पति गणेश कुमार सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। इसके पूर्व आत्महत्या के शिकार प्रियंका के पति ने कारण बताओं नोटिस जारी कर जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा परेशान किए जाने के कारण ही प्रियंका की आत्महत्या का कारण बताया था ।उसके बयान के समाचार जारी होने के बाद डीएम ने इसकी जांच कराई ।जिसमें यह पता चला कि प्रियंका ने अपने पति से परेशान होकर ही आत्महत्या की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर