स्वर्गीय महेंद्र शाह के परिवार को हर हाल में मिलेगा न्याय : अर्जित चौबे

भागलपुर, 11 मार्च (हि.स.)। भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में मंगलवार को फुटकर विक्रेताओं द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा बीते 8 मार्च को घंटाघर चौक के समीप प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दिवंगत फुटकर विक्रेता महेंद्र शाह की स्मृति में आयोजित की गई थी। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, फुटकर व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित हुए और स्वर्गीय महेंद्र शाह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उनके परिवार को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई गई, ताकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। श्रद्धांजलि सभा में भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे भी शामिल हुए और महेंद्र शाह के परिवार के प्रति अपनी संवेदना एवं एकजुटता प्रकट की। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि शोक संतप्त परिवार को आर्थिक सहायता एवं स्थायी रोजगार की व्यवस्था की जाए। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन से न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की और भविष्य में ऐसे दुखद घटनाक्रमों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर