बैडमिंटन : अंडर 17 महिला वर्ग में अदिति और पुरुष वर्ग में शौर्य बने चैंपियन
- Admin Admin
- Jun 29, 2025

हरिद्वार, 29 जून (हि.स.)। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वीं डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन हो गया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्पर्धा में हरिद्वार के 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर-17 महिला सिंगल वर्ग में अदिति चौहान ने पहला और स्नेहा धनगर ने दूसरा ,अंडर-19 में अंशिका ने पहला और छाया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओपन महिला एकल वर्ग में आस्था बोरे पहले और ऋषिका अरोरा दूसरे स्थान पर रहीं। अंडर 17 महिला डबल वर्ग में मिशिका और छाया ने बाजी मारी।
ओपन महिला डबल वर्ग में प्रियांशी भंडारी और मुस्कान सैनी ने मेडल जीता। अंडर 17 मिक्स डबल में वेदांत और लिसा ने जीत हासिल की। अंडर 19 मिक्स डबल में कृष्णा और अदिति चौहान ने मेडल जीते। ओपन मिक्स डबल में वासु और संगीता ने मेडल जीते।
इसके अलावा अंडर 19 पुरुष डबल में वेदांत और आराध्य ने फाइनल जीता। ओपन डबल में उमंग और विराट ने बाजी मारी। अंडर 17 पुरुष सिंगल वर्ग में शौर्य ने मेडल जीता। ओपन पुरुष वर्ग में हिमांशु सैनी, अंडर 17 पुरुष डबल वर्ग में पार्थ और रणवीर ने बाजी मारी।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आशुतोष शर्मा, संयुक्त सचिव गौरव गुप्ता, सिद्धम् गुप्ता, भारत भूषण, विवेक मिश्रा, राजेश मल्हा, चिराग सिंह और उमंग कौशिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला