गोहाना में वकीलों से मारपीट पर हरियाणा भर में रोष

सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना में पुलिस और

वकीलों के बीच हुए टकराव ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का रूप ले लिया है। कथित पुलिस बर्बरता

के विरोध में वकीलों ने बुधवार को पूरे हरियाणा में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया

है। पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन आक्रामक रुख अपनाए हुए

है।

गोहाना शहर में सोमवार शाम सिटी

थाना क्षेत्र में वकील अंकित के साथ पुलिस द्वारा की गई कथित मारपीट का मामला अब गंभीर

होता जा रहा है। आरोप है कि पुलिस ने अंकित को बाइक हटाने में देरी पर थप्पड़ मार दिया

और चालान काटा। जब वह विरोध करने लगे, तो उन्हें थाने ले जाया गया। जानकारी के अनुसार,

जब अन्य वकील उनका पक्ष रखने पहुंचे तो उनके साथ भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया।

इस घटना के विरोध में मंगलवार को

गोहाना कोर्ट से एसडीएम कार्यालय तक वकीलों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और

गेट बंद कर दिया। वकीलों का कहना है कि बिना एफआईआर के उन्हें हिरासत में लिया गया

और मारपीट की गई, जिससे कई वकील घायल हो गए। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें

पीजीआई खानपुर रेफर किया गया है।

गोहाना बार एसोसिएशन के प्रधान

संदीप पुनिया ने बताया कि इस मामले में सोनीपत पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर दोषियों

पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। जब तक कार्रवाई नहीं होती, वकीलों का आंदोलन जारी

रहेगा। अगर न्याय न मिला तो बार एसोसिएशन पूरे देश में न्यायिक कार्य ठप करने का निर्णय

भी ले सकती है। फिलहाल स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर